भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न जिलों और महानगरों में नए अध्यक्षों की घोषणा की है. इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर का जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा को बनाया गया है, जबकि नोएडा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी महेश चौहान को सौंपी गई है.
गौतमबुद्ध नगर और नोएडा में जश्न का माहौल
भाजपा संगठन में इस नए नेतृत्व की घोषणा होते ही पूरे गौतमबुद्ध नगर और नोएडा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय दिग्गजों ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाइयां दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा और अधिक सशक्त होगी.